Top News

विभिन्न माँगो को लेकर एक जनवरी से हड़ताल करेंगे कोटेदार, दिया ज्ञापन


विभिन्न माँगो को लेकर एक जनवरी से हड़ताल करेंगे कोटेदार, दिया ज्ञापन



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के तत्वाधान में विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर कोटेदार एक जनवरी से हड़ताल करेंगे। सस्ता गला एवं सरकारी दुकानों के कोटेदारों के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी के एआरओ दिनेश कुमार से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया और विभिन्न मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा।


उक्त मांगों के संबंध में विक्रेता संघ का कहना है कि कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर हमनें सैकड़ो लोगों को राशन वितरित किया। इसके बावजूद सरकार ने हम लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है। कहा कि काफी दिनों से कमीशन बढ़ाने की मांग की जा रही है लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आखिर सिर्फ कमीशन पर हम यह कार्य क्यों करें-? क्यों न विक्रेताओं को एक सम्मानजनक मानदेय दिया जाय-? कोटेदार संघ का कहना है कि हमारे पास आजीविका का एकमात्र साधन यही है, अर्थात इसके वितरण के लिए हमारा मानदेय सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा मिलने वाले खाद्यान्नों में अक्सर घटातौली की शिकायत होती है इसलिए इसकी प्रतिपूर्ति करने का प्रबंध किया जाए। अन्य मांगों में कहा गया है कि वृद्ध और असहाय जनों के राशन वितरण के लिए मैन्युअल व्यवस्था किया जाए क्योंकि अनेक वृद्धजनों का अंगूठा मशीनें नहीं उठाती हैं।



खाद्यान्नों के बोरो का शत प्रतिशत वजन में सप्लाई करने की मांग किया गया। कोटेदार संघ का कहना है कि ई-पास मशीन के लिए नेट सर्वर की क्षमता बढ़ाई जाए।



जांच के नाम पर कोटेदारों का उत्पीड़न बंद किया जाए।मांगों के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी के एआरओ दिनेश कुमार ने उचित समाधान का आश्वासन दिया। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मांगे नहीं मानी जाती तो हम सभी एक जनवरी से हड़ताल करेंगे।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से रानीपुर ब्लाक कोटेदार संघ के अध्यक्ष अतीकुर्रहमान, मुसाफिर यादव, आलोक श्रीवास्तव, भरतलाल, वीरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर भारती, नदीम खान, बालगोविंद, शेषनाथ यादव, भानु चौहान, धनेश तिवारी सहित दर्जनों कोटेदार उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post