कमीशन बढ़ोत्तरी के लिए एक जनवरी से हड़ताल करेंगे कोटेदार, दिया पत्रक



कमीशन बढ़ोत्तरी के लिए एक जनवरी से हड़ताल करेंगे कोटेदार, दिया पत्रक

जिला पूर्ति अधिकारी के एआरओ को विभिन्न मांगों से संबंधित सौपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के पदाधिकारी व कोटेदार रहे मौजूद


करहां, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना व रानीपुर ब्लाक के कोटेदार संघ के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के एआरओ को विभिन्न मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौपा है। संगठन के जिलाध्यक्ष ने कमीशन बढ़ोत्तरी नहीं किये जाने पर एक जनवरी से हड़ताल पर जाने का एलान किया है।

ज्ञातव्य हो कि कमीशन बढ़ाने, घटतौली रोकने, टेलीकॉम सम्बन्धी सरवर ठीक करने, वृद्ध पात्रो को मैंनुवल तरीके से राशन देने, बकाये कमीशन का भुगतान करने आदि अनेक मांगो को लेकर कोटेदार पिछले कुछ दिनों से प्रयासरत हैं। विकास खंड स्तर पर ज्ञापन देने के उपरांत गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी के एआरओ दिनेश कुमार को उक्त आशय का पत्रक सौंपा है।




पत्रक देने वालो में उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रानीपुर ब्लाक अध्यक्ष अतीकुर्रहमान, कोटेदार नदीम खान, आलोक श्रीवास्तव, चंद्रशेखर भारती, बालगोविंद, शेषनाथ यादव, भानु चौहान, धनेश तिवारी आदि प्रमुख रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post