उत्कृष्ट कार्यो के लिए देवरिया खुर्द के ग्रामप्रधान सम्मानित, गाँव में हर्ष का माहौल
बता दें कि जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिले भर में उत्कृष्ट कार्यो को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान मिला। उक्त सम्मान की खबर गाँव में प्राप्त होते ही लोंगो में हर्ष का वातावरण छा गया। ज्ञातव्य हो कि ग्रामप्रधान ने गाँव मे सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को तेज गति से अमली जामा पहनाया है। कम समय में ही गाँव के पवित्र सरोवर व देवालयों का सुंदरीकरण, अमृत सरोवर का निर्माण, खेल मैदान का निर्माण, हर घर जल योजना की तेज गति से कार्यप्रगति सहित अनेक जनहित के कार्यों को कराया है।
ग्रामवासी प्रवीण कुमार सिंह, राहुल रावत, रमाकान्त सिंह, रामनरेश यादव, धर्मनाथ सिंह, कमलेश पाण्डेय, संदीप बारी, नंदलाल यादव, हरेंद्र सिंह, ब्रजभूषण कश्यप, मनोज सिंह आदि सम्मानित हुये ग्रामप्रधान विवेक कुमार सिंह बबलू को बधाई देते हुए इस पहल का स्वागत किया है। कहा है कि ऐसे सम्मानों से अन्य ग्रामप्रधानों में भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
Post a Comment