Top News

भीषण ठंढ में युवा शक्ति दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं ने जीता दिल


भीषण ठंढ में युवा शक्ति दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं ने जीता दिल



करहां, (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के बरहदपुर स्थित बजरंग ग्राउंड पर रविवार को भयंकर ठंढ में युवा शक्ति दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने दौड़ लगाकर दिल और पुरस्कार दोनों जीत लिया।


वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाक्टर सीता राय ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा सिटी बजाकर दौड़ का शुभारंभ कराया। दौड़ प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में आशू, आराधना, आदित्य, प्रार्थना, रिया व शुभम पाल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।


1000 मीटर वर्ग के केवल बालक वर्ग की दौड़ में शुभम पाल प्रथम, राजन विश्वकर्मा  द्वितीय व शिवम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मीटर की बालक-बालिका वर्ग की दौड़ में अभिषेक पटेल व रिया प्रथम, सुंदरम शर्मा व नीलम द्वितीय तथा प्रवीण चौहान व लूसी पटेल तृतीय स्थान पर रहे।


200 मीटर की बालक-बालिका वर्ग की दौड़ में आदित्य व प्रार्थना ने प्रथम, रंजीत व रूबी में द्वितीय व सौरभ चौबे व दिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की बालक-बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में अंशू व आराधना को प्रथम, अनुज व उजाला चौबे को द्वितीय तथा सत्यम व चांदनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।



प्रतिगोगिता के समापन अवसर पर ग्रामप्रधान कन्हैया सिंह व शशांक त्रिपाठी चंकी बाबा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया साथ ही मकर संक्रांति की सबको बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर चौबे, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, अमित सिंह, प्रख्यात कथावाचक पंडित हरिओम शरण, समाजसेवी संजीव द्विवेदी, भाजपा नेता ज्योतिरादित राय, इंद्रसेन सिंह, अरविंद पटेल, सौदागर चौहान, डाक्टर सच्चिदानंद सिंह, देवदत्त सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन सुनील चौबे सोनू ने किया एवं श्याम सुंदर चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post