बच्चों व पुरुषों ने की सफाई और महिलाओं ने किया दीपदान



बच्चों व पुरुषों ने की सफाई और महिलाओं ने किया दीपदान


दैनिक जागरण का मंदिर स्वच्छता अभियान ले रहा परवान

स्वच्छता अभियान में स्कूली बच्चे भी हुये शामिल, मिली तेज गति


करहाँ (मऊ) : अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभ दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों रामभक्ति का खुमार लोंगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसी क्रम में दैनिक जागरण द्वारा मंदिर स्वच्छता अभियान से लोग तेजी से जुड़कर तीर्थ और देवालयों को 22 जनवरी के लिए स्वच्छ कर रहे हैं। उस दिन के वृहद श्रीराम दीपोत्सव मनाने के क्रम में दीपदान भी किया जाने लगा है।


शनिवार को मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के सुप्रसिद्ध शमशाबाद कुटी, हनुमान मंदिर व मठ गुरादरी धाम पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई। शुक्रवार को स्वच्छ किये गये करहां गांव स्थित क्षीरसागर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर गोधूलि बेला में महिलाओं ने दीपदान किया।



बाबा बीरमाधव दास व शुभकरन दास मौनी बाबा की तपस्थली शमशाबाद कुटी पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामजीत यादव व रोजगार सेवक दिनेश सरोज के नेतृत्व में लोंगो ने दैनिक जागरण की मुहिम से जुड़कर झाड़ू उठाया और कुटी सहित हनुमान मंदिर परिसर को विधिवत स्वच्छ किया। इस सफाई अभियान में दुर्गविजय यादव, राजेन्द्र सरोज, दुर्गविजय पासवान, हरिबंश वैरागी, सिंध्याचल यादव, रामलाल पाल, रोहित सरोज, कालिका प्रसाद गोंड, सनोज कुमार, रघुनाथ राम आदि ने प्रतिभाग किया।


सायंकाल करहां स्थित क्षीरसागर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के मनोहारी विग्रह के समक्ष गायत्री पांडेय, बबिता कन्नौजिया, सपना वर्मा, बिंदू मौर्या, सुशीला प्रजापति, नेहा कन्नौजिया व रिंकी पटवा आदि ने दीपदान कर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की मंगल कामना की।



हनुमान मंदिर शमशाबाद के पुजारी श्यामदेव दास एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी प्रमोद दास ने दैनिक जागरण, स्वच्छता अभियान व दीपदान में भाग लेने वाले लोंगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये शुभकामनाये दी।


दैनिक जागरण की पहल पर शनिवार को विद्यार्थीगण भी स्वच्छता अभियान में शामिल हो गये। लार्ड बुद्धा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दयाप्रकाश तोमर व शिक्षकगण रामानंद मौर्य, दिनेश यादव, मिश्रीलाल, सूरज राजभर, रामप्रवेश राम व बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में खुशबू यादव, रानी कुमारी, अमन सिंह, अंशिका सिंह, प्रीति यादव, रक्षा कुमारी, संदीप यादव, रितिक सरोज आदि सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने मठ गुरादरी परिसर की बड़े मनोयोग से सफाई की। प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने दैनिक जागरण सहित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के सेवा कार्य से बच्चों के अंदर सामाजिक उत्तरदायित्व का बोधभाव उत्पन्न होगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post