युवा प्रधान ने बदली गांव की तस्वीर, सीडीओ ने किया सम्मानित
करहाँ (मऊ) : "जहां चाह है वहां राह है" कि कहावत को चरितार्थ करते हुए विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना के देवरिया खुर्द गाँव के युवा ग्रामप्रधान विवेक कुमार सिंह 'बबलू' ने गांव की तस्वीर बदल दी है। उनके अच्छे विकास कार्यो के लिए हाल ही में जिला विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
उनका कहना है कि मुझे इस कार्यकाल में गांव को विकास खंड का सबसे विकसित गांव बनाना है। इसके पहले मध्यावधि उपचुनाव में ग्रामप्रधान के रूप में विजयी होकर कुछ महीने के कार्यकाल के दौरान ही उनकी धर्मपत्नी सीमा सिंह ने विकास की बयार बहाई। इससे आशान्वित होकर अगले चुनाव में ग्रामवासियों ने विवेक कुमार सिंह बबलू को अगले पांच साल के लिए भारी मतों से विजयी बनाया।
ग्रामवासी वीरेंद्र सिंह, जयशंकर यादव, धर्मनाथ सिंह, कमलेश पांडेय, राहुल रावत, रमाकान्त सिंह, रामअवध यादव, प्रवीण सिंह रिंटू, सुनील बारी, प्रेम जायसवाल, हरेंद्र राम, विनोद पांडेय, अनूप राम आदि का कहना है कि हम सभी बेहद ऊर्जावान, युवा एवं विकास के भूखे ग्रामप्रधान के कार्यों से उत्साहित हैं। हमारे गांव की तस्वीर तेजी से बदल रही है। इसका प्रतिफल भी सीडीओ साहब द्वारा पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुआ।
Post a Comment