24.65 लाख की लागत से भतड़ी में बन रहा अंत्येष्टि स्थल
गरीबों को अंतिम संस्कार के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर
करहाँ (मऊ) : पंचायती राज विभाग द्वारा दोहरीघाट, गाजीपुर व वाराणसी में अंत्येष्टि का दबाव कम करने के लिए और गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए जिले के ग्रामीण इलाकों में 11 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के भतड़ी चकभतड़ी गांव में प्रसिद्ध गढ़वा किले के दक्षिण-पश्चिम में नदी किनारे 24.65 लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल का कार्य पूर्णता की ओर है। इसके बन जाने से विभिन्न गांव-गिरांव के लोग बिना किसी आवागमन के खर्चे के अपने मृत स्वजन का दाह-संस्कार कर सकेंगे।
विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बन रहे इस अंत्येष्टि स्थल में एक शांति स्थल, एक अंत्येष्टि स्थल, एक शव रखने का प्लेटफार्म, एक पंजीकरण का कमरा, एक शौचालय और पानी की व्यवस्था की जानी है। पूरा परिसर इंटरलाकिंग से युक्त होगा और यहां साफ-सफाई, लकड़ी एवं आवागमन का रास्ता सुगम बनाया जायेगा। चूंकि जन्म मृत्यु के पंजीकरण करने का कार्य वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी के अधीन है इसलिये इनके द्वारा ही ग्रामप्रधान के साथ मिलकर शवदाह गृह का संचालन किया जायेगा। इन अंत्येष्टि स्थलों के अध्यक्ष जिलाधिकारी तथा सदस्य मुख्य विकास अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी होंगे। इसके संयोजक सदस्य जिला पंचायत राज अधिकारी होंगे।
ग्रामप्रधान राजकुमार चौहान ने बताया कि हमारे गांव में सुप्रसिद्ध गढ़वा की कोट के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके बन जाने से आसपास के दर्जन भर गांव लाभान्वित होंगे।
वर्जन- 11.65 लाख की लागत से मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक का अभी एकमात्र अंत्येष्टि स्थल भतड़ी चकभतड़ी में बन रहा है। इसकी आधी लागत निर्गत की जा चुकी है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर सेवाएं शुरू की जाएंगी।
-राजेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, मऊ
Post a Comment