गाजीपुर के महारे में भीषण हादसा, हाईटेंशन तार से टकराकर बस बनी आग का गोला


गाजीपुर के महारे में भीषण हादसा, हाईटेंशन तार से टकराकर बस बनी आग का गोला

05 जिंदा जले, दर्जन भर घायल; 03 का निलबंन 01 की सेवा समाप्त


करहाँ, मऊ। गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र अंतर्गत महाहरधाम के समीप बरात की मिनी बस में 11 हजार वोल्ट का तार छू जाने से आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। प्रथमदृष्टया आग से 05 लोगों के जल कर मरने की पुष्टि गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने की है। उन्होंने बताया कि लगभग दर्जन भर लोंगो का इलाज चल रहा है। मामूली रूप से घायल लोंगो का इलाज वहां के स्थानीय चिकित्सालय में किया गया जबकि बाकी लोग अपने घरों को जा चुके हैं।


जानकारी के मुताबिक मऊ जनपद के रानीपुर थानान्तर्गत खिरिया गांव के नंदू पासवान की लड़की की शादी के लिए लोग महारे धाम जा रहे थे। डीएम गाजीपुर के मुताबिक बस में 35 से 40 लोग सवार थे जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे भी थे। मंदिर के 300-400 मीटर के करीब नहर वाले कच्चे रास्ते के समीप यह हादसा हो गया। देखते ही देखते बस में भीषण आग लग गयी। बताया तो यह भी जा रहा था कि बस में सीएनजी भी थी।



पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिए। हालांकि उन्हें भींड़ का विरोध भी सहना पड़ा जिसमें कुछ एक लोग घायल भी हुए हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों को 05-05 लाख सांत्वना राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50-50 हजार धनराशि तथा मुफ्त इलाज का एलान भी किया गया है।


ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने खबर पाकर दौरा किया तथा दोनों जनपदों में जाकर घायलों का हाल जाना। एके शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन अधिकारियों को निलंबित तथा एक कतमचारी की सेवा समाप्त कर दी है।


डीएम मऊ प्रवीण मिश्र ने भी भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post