देवरिया में पूर्णाहुति पूर्वक सम्पन्न हुआ नंदी भगवान का त्रय दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा देवरिया खुर्द के प्राचीन शिवमंदिर में चल रहे तीन दिवसीय यज्ञ समारोह के अंतिम दिन बुधवार को पूर्णाहुति पूर्वक नंदी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई। हर-हर महादेव एवं नंदी भगवान की जय के गगनभेदी जयघोष के मध्य प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन हुआ।
बता दें कि इस प्राचीन शिव मंदिर में महादेव के समक्ष विराजमान नंदी भगवान का पुराना विग्रह खंडित हो गया था। समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर नए विग्रह की पुनर्स्थापना हेतु त्रय दिवसीय यज्ञ का आयोजन सोमवार से शुरू किया था। बुधवार को यज्ञाचार्य पंडित विंध्याचल पांडेय, पुरोहित दिनेश कुमार पांडेय व आनंद नारायण तिवारी के निर्देशन में मुख्य यजमान सुनीता यादव व उनके पति पूर्व प्रधान रामअवध यादव के द्वारा प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न कराया गया।
सर्वप्रथम विविध प्रकार से सर्वऔषधि स्नान व गंध, अक्षत, पुष्प, वस्त्र, माल्य आदि सामग्रियों से श्रृंगार करके शुभ मुहूर्त में वैदिक रीति से भक्तों के जयघोष के मध्य नंदी महाराज को प्रतिस्थापित किया गया। इसके बाद सबने मिलकर पूर्णाहुति में आहुतियां निवेदित की। भव्य और दिव्य महाआरती के बाद भगवत कथा का श्रवण किया गया।
देवरिया खुर्द का यह पुनीत स्थल गांव के मुख्य द्वार के ठीक बगल में स्थित है। यहाँ एक समृद्ध इतिहास अपने आप मे समेंटे प्राचीन शिवालय के अतिरिक्त प्राचीन सरोवर भी स्थित है। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य देवी देवताओं के सुंदर, मनोरम एवं एक भगवा रंग में रंगे देवालय स्थित हैं। दरअसल गांव में प्रवेश करते ही इतना सुंदर स्थान देखते ही किसी का मन प्रसन्न और भावविभोर हुए बगैर नहीं रह सकता। इस तरह का दुर्लभ गाँव शायद ही कोई हो।
इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य रूप से कमलेश पांडेय, बृजमोहन सिंह, विमला देवी, सत्यम यादव, राजेश सिंह, सुनैना देवी, जयशंकर यादव, त्रिलोकी सिंह, परमी यादव, प्रमोद यादव, ओमकार सिंह, स्नेहलता, सत्यम यादव, धनंजय सिंह, मंजू यादव, रामनरेश यादव, बसंत सिंह, सीमा सिंह, राहुल रावत, जयप्रकाश सिंह, रवि भूषण प्रताप सिंह, अर्चना सिंह, वर्तमान प्रधान विवेक सिंह बबलू, मीरा पांडेय, विनय सिंह, दिव्यांशू, प्रियांशू सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष मौजूद रहे।
Post a Comment