नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने कार्यभार संभाला
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत रवि प्रकाश का सोमवार को स्थानांतरण आजमगढ जनपद में हो गया। जिसके बाद आजमगढ़ जनपद के जहानागंज ब्लॉक से स्थानांतरित होकर आईं नई खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने मंगलवार को बीआरसी मुहम्मदाबाद गोहना पर पदभार ग्रहण किया। जो मूल रूप से जहांगीरगंज अम्बेडकरनगर की निवासिनी हैं। पद भार ग्रहण करने के पश्चात नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय मोहम्मदाबाद गोहना भाग-2 का निरीक्षण किया। बच्चों के शैक्षिक स्तर को जानकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया।
उनसे मिलने आए शिक्षक संगठनों के लोगों एवं ब्लॉक के अनेकों प्रधानाध्यापकों, एआरपीगण एवं एसआरजी, कार्यालय सहायकों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासन द्वारा निर्धारित आदेशों का ससमय पालन अनिवार्य होगा। नवीन शिक्षा सत्र में बालकों के अधिक से अधिक नामांकन के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। बच्चों को निपुण बनाने के लिए जो भी प्रयास किए गए उससे और अधिक मेहनत के साथ लगना होगा। जिससे हम अपने ब्लॉक को शत-प्रतिशत निपुण बना सकें।
इस अवसर एसआरजी संजय कुमार तिवारी, एआरपीगण राजेश यादव, डॉक्टर बृजेश पाठक, महेश कुमार, नदीम खां, पवन कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक गण स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार सिंह, बासुकीनाथ तिवारी, शशि भूषण राय, अनिल सिंह, राजेश कुमार, ओम प्रकाश ओझा, उ.प्र. प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष शिखान्त वर्मा, योगेश, नरसिंह, राकेश, अमित यादव, प्रवीण सिंह विरेंद्र, रविंद्र आदि मौजूद रहे।
Post a Comment