डीसीएम का टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत, 06 घायल

डीसीएम का टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत, 06 घायल


करहाँ (मऊ) : जिले के रानीपुर थानान्तर्गत विनोदपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर केमिकल लदी डीसीएम का टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 06 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपस्थित लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सको ने चार की हालत गम्भीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक किरपुर से केमिकल लादकर डीसीएम से आजमगढ़ सड़क मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था। अचानक रानीपुर थाना क्षेत्र के विनोदपुर गांव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर टायर फट गया। टायर फटने से उसमें सवार गजांशु 21 वर्ष निवासी खगड़िया की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सूरज 20 वर्ष, मिथिलेश 22 वर्ष, रिसव 19 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी खगड़िया जिले रहने वाले है तथा अनन्त कुमार 25 वर्ष निवासी बेगूसराय गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं दीपक 19 वर्ष पुत्र प्रहलाद तथा रजनीश 20 वर्ष निवासी खगड़िया को हल्की-फुल्की चोटे आयी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चार की हालत को गंभीर करते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल दो लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post