Top News

व्यापारियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

व्यापारियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

करहां बाजार में व्यापारी हितों के संरक्षण के लिए होगा अधिकाधिक मतदान

प्रतिष्ठित व्यवसायी रविभूषण प्रताप सिंह ने दिलाई शपथ

करहाँ (मऊ): लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के लिए दैनिक जागरण की तरफ से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम के तहत जागरण का सफर शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां बाजार पहुंचा। यहां प्रतिष्ठित व्यवसायी रवि भूषण प्रताप सिंह ने बाजार के व्यापारियों को मतदान का महत्व समझाते हुये शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

श्री इलेक्ट्रॉनिक एन्ड फर्नीचर के डायरेक्टर रविभूषण प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापारी स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ दूसरों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करें। बताया कि जागरण का यह अभियान जन-जन तक तेजी से पहुंच रहा है। संविधान द्वारा नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने का जो अमूल्य अधिकार प्रदान किया गया है उसके महत्व को हर वोटर को समझना होगा। चुनाव में पड़ा एक-एक मत बहुमूल्य है। हमारा मत ही हमारे लोकसभा क्षेत्र घोसी व देश के आगामी भविष्य की दिशा तय करेगा।

बाजार के पुराने व्यवसायी वीरेंद्र मद्धेशिया ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान करने पर ही लोकतंत्र में व्यापारियों की साख बढ़ेगी। हमारे व्यापारी हितों के लिये नीति निर्धारण एवं संरक्षण में अधिकतम मतदान से बल मिलेगा। हमें ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करना है जो हमारे व्यवसाय के विकास में सहायक हो। साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र की चुनौतियों से पार पाते हुये प्रगति का कीर्तिमान बनाये। हमें चुनाव के दिन अपने प्रतिष्ठान बंद करके घरों से निकलना है और मतदान केंद्र पर जरूर जाना है। देश के विकास की खातिर अपना मत देना है।

इस अवसर पर वीरेंद्र मद्धेशिया, अवधनाथ राम, एखलाख अहमद, मुकुल वर्मा, आदित्य चौरसिया, समरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभाकर चौहान, दीनानाथ चौरसिया, अजय वर्मा, आशीष प्रताप, गुल्लू विश्वकर्मा, सुरेंद्र राम, रवि चौरसिया, रामअवतार राम, अशोक यादव, दीपक चौरसिया, रामानंद राम, लोदी यादव, आर्यन पटवा आदि ने शत-प्रतिशत मतदान व मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post