Top News

ऐसे हों मेरे सांसद : दिनेश कुमार पांडेय, देवरिया खुर्द

ऐसे हों मेरे सांसद : दिनेश कुमार पांडेय, देवरिया खुर्द

करहाँ (मऊ) : हमारे देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिकाधिक मतदान करना अत्यंत आवश्यक है। हमारे सांसद हमें निजी स्वार्थों, जातियों और वर्गों में न बांटकर क्षेत्र का बहुमुखी विकास करने वाले और देश को तोड़ने की बजाय जोड़ने वाले बनें। इसलिए मतदान से विकसित देश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना है।

महंगी होती पढ़ाई व दवाई के कारण वर्तमान में काफी लोग इन सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं पाते। ऐसे में हमारे सांसद और सरकार का कर्तव्य बनता है कि जनता को कम से कम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और रोटी, कपड़ा, मकान जैसी अच्छी मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करायें।

-दिनेश कुमार पांडेय एडवोकेट, देवरिया खुर्द, टेकई-मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post