डामर विहीन सड़कों पर धूल का गुबार, गुजरना बेहद मुश्किल
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां जहानागंज मार्ग व करहां मील से भांटीकला-कोठिया मार्ग महीनों से एक अदद पिच के लिए तरस रहा है। इन डामर विहीन सड़कों पर तेज पछुवां हवाओं के कारण भयंकर धूल उड़ रही है। जिसपर राहगीरों को यात्रा करना बेहद मुश्किल है। क्षेत्रवासियों ने इसपर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से शीघ्रातिशीघ्र डामर चलाकर यात्रा सुगम करने की मांग की है।
बता दें कि करहां से जहानागंज जाने वाला मार्ग आजमगढ़ व मऊ जनपद की सीमाओं को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। 23 वर्षो से जर्जर पड़े इस रोड को कुछ माह पहले एफडीआर तकनीकि से समतलीकरण किया गया। लेकिन इस गर्मी और लू के मौसम में बिना पिच लगाए कई महीने से कार्य बंद पड़ा है। दूसरा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण से खराब हुई करहां मील से भांटीकला-कोठियां मार्ग पर सिर्फ गिट्टी का कार्य कर सम्बन्धित विभाग भाग गया। लगभग एक साल से पिच विहीन इस मार्ग पर चलना बेहद दूभर है।
क्षेत्रवासी रवि सरोज, बालेंद्र सिंह, रामजीत यादव, संतोष सिंह, नवमी प्रसाद, धीरेंद्र प्रताप, श्यामबिहारी जायसवाल, प्रदीप गौतम, सूर्यकांत कुमार, कंचन सिंह, प्रमोद यादव, बसंत सिंह, माधव सरोज, विवेक कुमार आदि ने इसपर तत्काल पिच लेपन कार्य कराने की गुहार लगाई है।
Post a Comment