माहपुर-करहाँ से महमूदपुर-नगपुर को निकली शिवबारात

माहपुर-करहाँ से महमूदपुर-नगपुर को निकली शिवबारात

करहां (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत शिव-दुर्गा पूजन समिति माहपुर व शिव मंदिर समिति करहाँ के नेतृत्व में शिवरात्रि के महापर्व पर बुधवार सायंकाल भव्य शोभायात्रा काली माता मंदिर समिति महमूदपुर-नगपुर के लिए निकाली गई। हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके और सजे हुए रथ पर सवार झांकियों सहित बारात का करहाँ में महिलाओं ने परिछन किया एवं महमूदपुर में आगवानी हुई। मंगल गीतों के बीच वैदिक विधि-विधान से शिव-शक्ति के विवाहोपरांत भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें सैकड़ो स्त्री-पुरूष शिवभक्तों ने भाग लिया।

बता दें कि महाशिवरात्रि का पर्व शिव-पार्वती विवाह का महापर्व है। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी माहपुर व करहां की दो मंदिर समितियों के द्वारा शिवबारात की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। महमूदपुर-नगपुर की तीसरी मंदिर समिति एवं उत्साही नौजवान मेजबान की भूमिका में नजर आये। शिव परिवार व रामदरबार की सजीव झांकियों के साथ भगवान भोलेनाथ का पशु-पक्षियों, भूत-पिशाच, सांप-बिच्छू आदि अनेक गणों के रूप में सैकड़ो नर-नारी नाचते-गाते-झूमते हुए चल रहे थे।

इस बारात के आयोजन में मुख्य रूप से विष्णुकांत श्रीवास्तव, सुनील राजभर, सुधीर लाल श्रीवास्तव, सुरेशचन्द्र वर्मा, बिजेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, रजनीश यादव, दयानंद राजभर, दयाप्रकाश तोमर, प्रभाकर राय, सुधीर श्रीवास्तव, रुपेश पांडेय, विक्की वर्मा, अनिल पटवा, पिंटू शर्मा, श्रीकांत चौरसिया, राहुल मद्धेशिया, अजीत चौरसिया, पवन वर्मा, सन्नी श्रीवास्तव, रामबचन यादव, शरद त्रिपाठी, अभिषेक उर्फ राजा यादव, जितेंद्र चौहान, राहुल यादव, जगदीश चौहान, प्रमोद यादव, शैलेन्द्र त्रिपाठी, अखिलेश यादव, रामनिवास कश्यप, प्रदीप चौधरी, मनीष सिंह, संजीव जायसवाल, आदि दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

शिव बारात के कुशल संचालन में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद नज़र आई। नगपुर में बारात स्वागत-सत्कार एवं आवभगत की उत्त्तम व्यवस्था ग्रामवासियों ने की थी। देर शाम तक जलपान, भंडारा, फलाहार करके युवा डीजे की धुनों पर थिरकते रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post