सूरत में मृत नौजवान का शव पहुंचा नेवादा, मचा कोहराम
बुधवार को किन्ही कारणों ट्रेन से गिरकर हुई थी मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी 28 वर्षीय रामकृष्ण उर्फ़ महलू यादव पुत्र अम्बिका यादव गुजरात राज्य के सूरत में रहकर प्राइवेट काम करता था। कार्यस्थल पर आने-जाने के दौरान वह बुधवार को ट्रेन से गिरकर मर गया। स्थानीय स्तर पर पहचान होने में विलंब हुआ। पहचान के उपरांत अन्त्य परीक्षण के बाद रविवार को पूर्वाह्न एम्बुलेंस द्वारा शव पैतृक गांव नेवादा पहुंचा।
शव आते ही स्वजन बिलख पड़े। दरवाजे पर दुःखी ग्रामीणों की भारी भींड़ इकट्ठी हो गयी। मृतक रामकृष्ण अपने पीछे बूढ़े माता-पिता, दो भाइयों के परिवार सहित पत्नी व एक लड़का व एक लड़की छोड़ गये हैं। इन सबका रोते-रोते बुरा हाल हैं। दोपहर बाद गाजीपुर के गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Post a Comment