समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बने उमाशंकर राय उर्फ़ पंडित सोनू
करहाँ (मऊ) : जिले के सहरोज निवासी उमाशंकर राय उर्फ पंडित सोनू को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्त्तम पटेल की संस्तुति पर उन्हें इस पद पर नामित किया गया है।
खबर पाकर तमाम समाजवादी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बधाईयों का तांता लग गया। अभिषेक राय, रामप्रकाश राजभर, मनीष राय, आयुष राय, आशुतोष शाही, हर्षवर्धन शर्मा, उमेश प्रजापति, अशोक यादव, रामधनी यादव आदि सहित सैकड़ों लोंगो ने उनसे मिलकर बधाई दी है।
Post a Comment