पंकज सिंह राजपूत द्वारा पहली बार लोकसभा का मतदान

पंकज सिंह राजपूत द्वारा पहली बार लोकसभा का मतदान

करहाँ (मऊ) : पहली बार मतदान को लेकर मन ही मन मैं काफी उत्साहित हूं। मैं चाहता हूं कि हमारे पगले मतदान से निकला हुआ सांसद युवा वर्ग के सपनों को साकार करने वाला हो। चूंकि बचपन से लेकर अबतक घर के बड़े बुजुर्गों को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए देखते चला आ रहा हूं। इसलिए मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाना जरूरी है।

मैं ऐसा सांसद चाहता हूं जो हमें निजी स्वार्थों, जातियों और वर्गों में न बांटकर क्षेत्र का बहुमुखी विकास करने वाला हो। देश और समाज को तोड़ने वाला सांसद नहीं चाहिए।

-पंकज कुमार, वीडियो & फोटोग्राफर.. दरौरा, करहां, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post