अतुल सिंह शमशाबाद के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?
करहाँ (मऊ) : मेरे लोकसभा क्षेत्र घोसी के सांसद ऐसे हों जिनके अंदर जनभावनाओं को समझने की समझ हो। जनपद में बंद पड़े उद्योगों को पुनः शुरू कराएं पर्यटन स्थलों एवं प्राचीन धरोहरों का जीर्णोद्धार सुंदरीकरण तथा संरक्षण कराए। तकनीकी एवं उच्च शिक्षा के अच्छे संस्थानों को शुरू कराएं।
एक्सरे, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड मशीनें उपलब्ध कराकर सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए। साथ ही युवाओं के लिए तहसील स्तर पर खेल मैदान का निर्माण कराए। साथ ही जनता के सुख-दुख में अपनी सदैव भागीदारी सुनिश्चित करें।
-अतुल सिंह, डायरेक्टर राज कंस्ट्रक्शन & सप्लायर्स.. शमशाबाद, करहां, मऊ
Post a Comment