सुरहुरपुर जूनियर विद्यालय के मेधावी छात्रों का किया सम्मान

सुरहुरपुर जूनियर विद्यालय के मेधावी छात्रों का किया सम्मान

करहाँ, मऊ। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर के छात्रों ने अपना परचम लहराया है। परीक्षा में विद्यालय के सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिससे क्षेत्र के अभिभावकों और शिक्षकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। ब्लॉक के एकमात्र विद्यालय के सात छात्रों का उक्त छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन होने पर शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजित कर सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया गया।

सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए विख्यात मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र का उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर लगातार सफलता का परचम लहरा रहा है। विगत कई सालों से स्कूल के कई छात्र राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हो रहे हैं। इस साल भी विद्यालय के सात छात्र मोनू यादव, शालू विश्वकर्मा, कृष्णानंद यादव, रौनक सरोज, रितिक गुप्ता, शुभम यादव, और नीतीश यादव ने सफलता प्राप्त किया है। बता दें कि उक्त परीक्षा के लिए सरकारी परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्रों को ही परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होती है। जनपद में मात्र 146 मेधावी छात्रों का चयन किया जाता है। इसी परीक्षा में जनपद स्तर पर मोनू यादव को दसवां और शालू विश्वकर्मा को 12वां स्थान प्राप्त हुआ है। शुक्रवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी छात्रों को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका प्रतिमा राय ने कहा कि सीमित संसाधन में भी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षा का माहौल बनाए रखने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने सफल छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए स्कूल के सहायक अध्यापक सतीश मौर्य, राम सहाय यादव और आशा चौहान के प्रयासों की सराहना किया।

सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापक विजय सिंह, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद, शशि भूषण राय, गीता सुमन, ज्ञानदीप गौतम, संजय तिवारी आदि सहित दर्जनों अध्यापक व अभिभावकगण मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post