आरएएफ महिला पीजी कॉलेज शमशाबाद के शिक्षकों ने लिया संकल्प

आरएएफ महिला पीजी कॉलेज शमशाबाद के शिक्षकों ने लिया संकल्प

राष्ट्र को महान बनाने के लिए करेंगे शत-प्रतिशत मतदान

करहाँ (मऊ): भारत देश को एक सशक्त लोकतांत्रिक और मजबूत राष्ट्र निर्माण बनाने के लिए लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। हम सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करके अपने देश को महान बनाने में योगदान देंगे।

यह बातें मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के शमशाबाद स्थित आर.ए.एफ. महिला पी.जी. कालेज में शुक्रवार को दैनिक जागरण के मतदाता जागरूकता अभियान में कही गयी। कालेज प्रबंधक रामाश्रय सिंह व प्राचार्य शाहिद जमाल ने सभी शिक्षकों को शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर प्रबंधक रामाश्रय सिंह ने कहा कि मतदान वाले दिन निर्धारित पोलिंग बूथों पर जाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करके अपनी हाज़िरी अवश्य लगायें। लोकतंत्र के महापर्व पर हमसब मिलकर सबसे पहले मतदान करें एवं अपने साथ ही अपने मित्रों, रिश्तेदारों, परिवार के सभी सदस्यों व आसपास के मतदाताओं को भी राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए महापर्व में बढ़-चढ़ कर मतदान करने के लिये प्रेरित करें।

प्राचार्य शाहिद ज़माल ने कहा कि हम सभी मतदाताओं का एक-एक मत अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। मतदान सशक्त राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी राष्ट्र के विकास के लिए मतदान करेंगे। हिंदुस्तान के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है कि वह राष्ट्र के निर्माण के लिए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाए। हमारा एक-एक मत देश की एकता, अखंडता एवं संवृद्धि के लिए समर्पित होगा।

इस मौके पर संकप्ल लेने वाले शिक्षकों में नीरज सिंह, रामदरश चौहान, राजेंद्र दास सेठ, शाहिना परवीन, छोटेलाल भारती, सृष्टि यादव, संजीव सिंह, रिंकू यादव, सुनील कुमार, नीना चौरसिया, जीवन राम, अस्मा ज़्या, राधेश्याम, मरियम खातून, अनीता, बालचंद,  निशा, रोहित, पूजा पांडेय, रणविजय यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post