मऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट
मऊ में 28 किमी की लंबाई में गुजरता है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
दर्जनों दुर्घटनाओं का साक्षी बन चुका है यह क्षेत्र
करहाँ (मऊ) : देश व प्रदेश की राजधानी को पूर्वांचल व बिहार से जोड़ने के लिए बनाया गया अति महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की 28 किमी की दूरी मऊ जनपद से होकर गुजरती है। पिछले कुछ महीनों में मऊ जनपफ की सीमा से गुजरने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा दुर्घटनाओं का हाटस्पाट बनता जा रहा है जो बेहद चिंताजनक है। हो रही दुर्घटनाओं पर जांच और विचार करने का विषय है कि आखिर क्या कारण है कि इस क्षेत्र में आये दिन दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ महीनों में दर्जनों दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, जिसमें कई जानें भी जा चुकी हैं औऱ अनेक लोग घायल भी हो चुके हैं। टायर फटने, गाड़ी पलटने, आपस में टक्कर से लेकर अगलगी तक कि घटनाएं सामने आयी हैं। चार घटनाएं तो अकेले 269 किमी की लोकेशन के आसपास हो चुकी हैं जबकि 272 किमी की लोकेशन से लेकर 278 किमी की लोकेशन तक लगभग दर्जन भर दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। निश्चित ही बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के इस क्षेत्र में डिजाइन व निर्माण पर प्रश्नचिन्ह उठने लगा है।
अभी 25 अप्रैल को मुहम्मदाबाद गोहना थाने के करहां स्थित 272 किमी की लोकेशन पर दो ट्रेलरों की टक्कर में 25 वर्षीय खलासी हर्षित यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी ज्ञानपुर थाना देवना जनपद अंबेडकर नगर की मौत हो गयी। जबकि चालक 24 वर्षीय सौरभ यादव निवासी सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। 5 अप्रैल की शाम लगभग 06 बजे बजे सफारी एसयूवी गाड़ी से गाजीपुर से आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज जा रहे लोंगो की गाड़ी का टायर सुरहुरपुर स्थित 265 किमी की लोकेशन पर फटने से यह अनियंत्रित होकर पलट गयी। गाड़ी में सवार बिलरियागंज निवासी युवक वेदुर्रहमान की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि बुरी तरह से घायल चार अन्य लोंगो को अस्पताल पहुंचाया गया।
02 अप्रैल को रानीपुर थाने के शमशाबाद याकूबपुर अंडरपास के ऊपर 272.6 किमी की लोकेशन पर मंगलवार अलसुबह लखनऊ की तरफ से बिहार की तरफ जा रहा प्लाई लदा ट्रक टायर फटने से डिवाइडर में टकराकर आग का गोला बन गया। जबतक स्थानीय लोग, पुलिस प्रशासन और फायर बिग्रेड पहुँचे तबतक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। हालांकि चालक और खलासी बाल-बाल बच गये। उन्हें मामूली चोटें आई थीं।
19 मार्च को मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 271.5 किमी. की लोकेशन पर टायर फटने से एक पिकअप पलट गई। इसमें लखनऊ की तरफ से बिहार की ओर संतरे के नीचे शराब लादकर ले जाया जा रहा था। घायल चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गये। इसमें से 325 लीटर के करीब शराब बरामद हुई थी।
14 मार्च को रानीपुर थाने के विनोदपुर के पास पीपों में केमिकल लदे पिकअप के टायर फटने से उसमें सवार गजांशु 21 वर्ष निवासी खगड़िया की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सूरज 20 वर्ष, मिथिलेश 22 वर्ष, रिसव 19 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी खगड़िया जिले रहने वाले थे इनमें से तीन की मृत्यु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। 06 मार्च को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र स्थित करहां के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 269.2 किलोमीटर की लोकेशन पर एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े ट्रेलर से एक दूसरा ट्रेलर पीछे से टकरा गया। ट्रेलर में बैठे मालिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी कृष्णकांत सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि गाड़ी चालक अनिल पुत्र रामविनय ग्राम बीबीपुर थाना गंभीरपुर थाना आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी स्थान पर इसके पहले हरी मिर्च लादकर लखनऊ से बिहार की तरह जा रहा पिकअप चालक खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। इसमें भी नौजवान चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गैस कटर से गाड़ी काटकर निकाला गया था।
उसके पहले रानीपुर थानांतर्गत याकूबपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 273.9 किमी की लोकेशन पर अलसुबह कोल्डड्रिंक लदा ट्रक पलट गया। इसमें चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। इन्हें मामूली चोटें आई थीं। 17 दिसंबर को रानीपुर थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 272 किमी के प्वाइंट पर एक अज्ञात ट्रक कार को धक्का मारते हुए भाग निकला, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार सवार बाल-बाल बच गया।
6 दिसंबर को रानीपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 272.9 किमी प्वाइंट पर याकूबपुर के पास बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे रेलिंग से टकराकर एक बुलेट सवार युवक मखहनिया कुआ मेडिकल शाप आर्या कुमार रोड पटना बिहार निवासी श्रीकांतो मित्रा 24 वर्ष पुत्र गौरव मित्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। रानीपुर थाने के 272 से लेकर 278 किमी की लोकेशन के बीच चार बार गोवंश लदे पिकअप और ट्रक पलट चुके हैं जिसमें दर्जनों गोवंश संबंधित थाने ने बरामद किये। इसके अलावा भी 263 किमी की लोकेशन से लेकर 291 किमी की लोकेशन पर अनेकों दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
Post a Comment