अजीत सिंह मिंटू के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?

अजीत सिंह मिंटू के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?

करहाँ (मऊ) : हमारे लोकसभा क्षेत्र घोसी के सांसद की एक अलग पहचान होनी चाहिए जो धर्म, जाति, ऊंच, नीच का भेदभाव न करे और जनपद का विकास करने वाला हो। जिले की समस्याओं के समाधान के साथ युवाओं के रोजगार के लिए संसद में अपनी आवाज बुलंद करने वाला हो।

महिलाओं की रक्षा करना और बेटियों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करने वाले के साथ लोकतंत्र की रक्षा करने वाले व्यक्ति को मतदान करना होगा। साथ ही हमारा सांसद शिक्षित होना बहुत जरूरी है। जिससे जनता की आवाज को सर्वोच्च पटल पर रख सके। ऐसे व्यक्ति को मतदान नहीं करना है जो सिर्फ अपने ही विकास के बारे में सोचे और लोकसभा की जनता अगले पांच वर्ष वोट देने के बाद ठगा हुआ महसूस करे।

-अजीत कुमार सिंह मिंटू.. दरौरा, नगपुर, जिला-मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post