Top News

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे महेंद्र सिंह : जयजय सिंह

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे बयालिस अध्यक्ष महेंद्र सिंह : जयजय सिंह

◆श्रद्धांजलि सभा में याद किये गये क्षत्रिय महासभा के पूर्व अध्यक्ष

◆गुरुवार को सौसरवां में सायंकाल 5 बजे त्रयोदशाह संस्कार पर आयोजित है श्रद्धांजलि सभा

करहाँ (मऊ) : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्व ब्लाक व जिलाध्यक्ष तथा बयालिस बेरूवार बिरादरी के वर्तमान अध्यक्ष रहे सौसरवां गाँव के प्रतिष्ठित नागरिक महेंद्र सिंह की श्रद्धांजलि सभा करहाँ स्थित वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम पर मंगलवार की शाम 04 बजे आयोजित हुई। इसमें उपस्थित क्षेत्र के सभी सम्मानित प्रतिनिधिगणों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक व क्षेत्र के वरिष्ठतम सम्मानित नागरिक जयजय सिंह ने स्वर्गीय महेंद्र सिंह को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताया।

जयजय सिंह ने कहा कि बाबू महेंद्र सिंह ने अपने जीवन काल में धार्मिक, सरकारी, सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने जहां विद्युत विभाग में सेवाकाल के दौरान समाज की सेवा की वहीं स्वजातीय समाज के लिए भी विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्य किया। उन्होंने कमालुद्दीनपुर की 79 वर्षो पुरानी व प्रतिष्ठित रामलीला में 35 वर्षों तक काले हनुमान का जबरदस्त किरदार निभाकर जहाँ सांस्कृतिक सेवा की, वहीं वित्तपोषित जूनियर हाईस्कूल एवं स्ववित्तपोषित हाईस्कूल के प्रबंधक के रूप में उन्होंने शैक्षिक जिम्मेदारी का निर्वहन भी किया। विद्यालय परिसर में महायज्ञ का आयोजन, भारत राष्ट्र के प्रख्यात शांकर सन्यासी स्वामी ज्ञानानंद सरस्वतीजी महाराज का कार्यक्रम व सौसरवां में विशाल हनुमान मंदिर का निर्माण उनकी धार्मिक सेवाओं में हमेशा याद किया जायेगा।

इस सभा में पूर्व शिक्षक जयप्रकाश सिंह, बृजबिहारी सिंह, प्रहलाद सिंह, नागेन्द्र सिंह, सतीश कुमार सिंह, शशिभूषण प्रताप सिंह व अजीत प्रताप सिंह ने श्रद्धांजलि स्वरूप उद्बोधन किया। सबने मिलकर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उनके त्रयोदशाह संस्कार पर आयोजित ब्रह्मभोज, बयालिस बिरादरी व स्नेही-स्वजन भोज में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर गुरुप्रसाद सिंह, छेदी सिंह, सत्यनारायन सिंह, तेजबहादुर सिंह, रामबचन सिंह, नागेंद्र सिंह, पारसमणि, रामबख्श सिंह, विजयबहादुर सिंह, अरविंद सिंह, चन्द्रभान सिंह, दुर्गविजय सिंह, प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, शैलेश सिंह, ज्ञानी गौतम, हरिनारायण सिंह, संतोष सिंह, संदीप सिंह, राहुल कुमार सहित बयालिस गांव के दर्जनों प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post