15 दिनों से लापता युवक के न मिलने से परिजन बेसुध
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के रानीपुर थानांतर्गत ग्रामसभा दरौरा के 15 दिनों से लापता युवक का पता नहीं चलने से परिजन बेसुध हो गये हैं। सब जगह तलाश करने व पुलिस कम्प्लेन के बावजूद लापता युवक का कहीं पता नहीं चलने से रोते-बिलखते अत्यंत गरीब माता-पिता व भाई-बहन बीमार पड़ गये हैं।
बता दें कि दरौरा पासवान बस्ती का 22 वर्षीय लालबहादुर सरोज पुत्र हरिनाथ सरोज पिछले 02 जून को बिन बताये घर से कहीं चला गया। रात तक घर नहीं आने पर घर-परिवार और गाँव के लोग खोजने लगे। सभी सगे संबंधियों एवं विभिन स्थानों पर लगातार तलाशने के बावजूद भी उक्त लापता युवक का कहीं पता नहीं चला। थक हार कर पिता हरिनाथ सरोज ने 11 जून को रानीपुर थाने में पुलिस कम्प्लेन किया। साथ ही फोटो हुलिया के साथ तमाम पम्पलेट व सोसल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल किया गया।
ग्रामवासियों का कहना है कि जो भी हो लेकिन बेहाल, लाचार और विभिन्न अंजानी आशंकाओं से ग्रस्त माता-पिता की दशा बेहद खराब है। दर्ज सूचना रिपोर्ट में बताया गया है कि ग़ायब लालबहादुर 5 फुट 3 इंच लंबा गेंहुए कलर का है। उसकी दिमागी हालात थोडी कमजोर है और वह काली जीन्स-टीशर्ट के साथ हवाई चप्पल पहने हुए है। परिजनों ने ढूढने वाले व्यक्ति को पाँच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है।
Post a Comment