हीटस्ट्रोक एवं हृदयाघात से तीन लोंगो की मौत, पसरा मातम
करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के माहपुर, दपेहड़ी व शमशाबाद ग्रामसभाओं के निवासी तीन लोंगो की मृत्यु मंगलवार को हीटस्ट्रोक एवं हृदयाघात से हो गयी। तीनों के परिजन अचानक हुई इन मौतों से बेसुध हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल है। जहाँ उनके परिवार में कोहराम मचा है वहीं इन गांवो में मातम का माहौल पसर गया है।
माहपुर निवासी 55 वर्षीय रामसरीख उर्फ बचाऊ यादव ट्रक चालक हैं। वह माल लेकर कानपुर जा रहे थे कि फतेहपुर के पास अचानक लगभग अपराह्न 03:30 बजे के करीब गर्मी से बेचैन होकर स्टेयरिंग पर गिर गये। जब तक खलासी व अन्य लोग उनके इलाज का कोई जतन करते तब तक उनके प्राण पखेरू उड़ गये थे। उनका पार्थिव शरीर देर रात माहपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर आने की संभावना है।
दपेहड़ी निवासी 66 वर्षीय गुलाब सिंह जिले के प्रचलित सामाजिक व राजनैतिक व्यक्तित्व थे। उन्हें अपराह्न घबराहट बेचैनी व सीने में दर्द की शिकायत के बाद फौरन परिजनों द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि एहतियातन उन्हें आजमगढ़ स्थित हायर सेंटर ले जाया गया लेकिन कोई प्रतिफल प्राप्त नहीं हुआ।
शमशाबाद निवासी 60 वर्षीय सूबेदार उर्फ गुद्दर पासवान की भी शाम 05 बजे के करीब हर्ट अटैक से मौत हो गयी। वे दोपहर में सोये थे। जब शाम तक नहीं उठे और उन्हें परिजन उठाने गये तो उनकी इहलीला समाप्त हो चुकी थी। करहाँ के आसपास व इन पड़ोसी गाँवों में शाम ढले जैसे ही अचानक हुई इन तीन मौतों का समाचार फैला, लोग हतप्रभ रह गये। भीषण गर्मी से उत्पन्न होने वाले साइडइफेक्ट से लोग सहमे हुए हैं। जरूरत है जागरूकता एवं बचाव की।
Post a Comment