करहाँ की गड्ढायुक्त सड़क व जलजमाव बन सकता है जानलेवा
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत अति व्यस्ततम बाजार करहाँ जहानागंज मार्ग पर जोगियाने मुहल्ले में लगभग 300 मीटर गड्ढायुक्त सड़क में बरसात का पानी जमा होने से जानलेवा साबित हो सकती है। इसमें आए दिन लोग गड्ढे में फंस के गिर के घायल भी हो रहे हैं। इसके कारण पैदल व साइकिल, दोपहिया व चारपहिया वाहन चालक, ठेला, रिक्शा वालों का चलना दुष्कर हो गया है। क्षेत्रवासियों ने इस समस्या से निजात दिलाने की माँग की है।
बता दें कि पुलिस सहायता केंद्र से लगभग गुरादरी मठ की परिधि तक राहगीरों को इस मार्ग से जाने में अब डर लगने लगा है। जलभराव के कारण इसका पता लगाना कठिन हो जा रहा है कि कहाँ गड्ढा है और कहाँ सड़क है। लगभग दो दर्जन गांवों का मुख्य बाजार होने के कारण बाजार में ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है।
बाजार से सटे बाबा घनश्याम दास की तपस्थली है, इसलिए यह मार्ग और भी व्यस्त रहता है। श्रद्धालु भक्तों का इस कुटी पर बराबर आगमन होता रहता है। कुछ ही दिनों में श्रावण का पवित्र माह प्रारंभ होने वाला है। श्रावण मास प्रारंभ होने पर यह मार्ग और भी व्यस्त हो जाएगा, जिससे श्रद्धालु भक्तों को घायल होने की और भी संभावना बढ़ जाएगी।
क्षेत्र की जनता में इस समस्या को लेकर आक्रोश है। विष्णुकांत श्रीवास्तव, दयाप्रकाश सिंह, श्यामविहारी जायसवाल, जगदीश चौहान, रविन्द्र उर्फ मटरू यादव, महेंद्र विश्वकर्मा, जुमुद्दीन अहमद, अजय यादव, वसीम खां आदि ने बताया कि सम्बंधित कार्यदायी संस्था व शासन-प्रशासन द्वारा यह मार्ग जल्द से जल्द ना बनाया तो हम लोंगो को किसी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Post a Comment