स्कूली बच्चों ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के माहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय व एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को अपने-अपने विद्यालय के परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
माहपुर कंपोजिट विद्यालय पर समाजसेवी व युट्यूबर कुंदन तिवारी के द्वारा जहां प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी व अन्य अध्यापकों को 'माँ के नाम पौधरोपण' हेतु 05 पौधे दान किये गये, वहीं एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रबंधक आरिफ खां व अध्यापक दानिश खां के साथ आम, शीशम, नीम, अशोक व पारिजात के पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर अभिषेक सरोज, आकिब शमीम खां, राजीव मौर्य, अरविंद शर्मा, गौतम विश्वकर्मा, देवेंद्र यादव, नीलम दूबे, अनुभव सिंह, नीलिमा यादव, शगुफ्ता परवीन सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।
Post a Comment