दबंगो के अतिक्रमण से आज़िज़ ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम व सीओ को दिया ज्ञापन
मुहम्मदाबाद गोहना, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के कोठिया गांव में ताल की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी डाक्टर अजय विक्रम सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग किया है।
दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान कोठिया रामपलट राम व अन्य व्यक्तियों के सहयोग से तालाब में अतिक्रमण कर सिंघाड़ा (पानी में फैलने वाली लता) आदि डाल कर धन उगाई की जाती है, तथा जल जीव को नष्ट किया जाता है। पशुओं को नहाने व पानी पीने से पशु बीमारी के शिकार हो रहे है।
ग्राम प्रधान द्वारा तालाब व जंगल आदि पर कब्जा बनाया हुआ है। गांव में विवाद फैलाना व गांव के तालाब व जंगल आदि पर कब्जा किया जा रहा है। बताया कि इस तथ्य को छुपाने के लिए उल्टे दूसरे लोगों पर आरोप लगाया जाता है। इससे गांव में शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
उक्त द्वय अधिकारियों ने जांच कराकर मामले कार्यवाई का आश्वासन दिया है। विरोश प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पुनीत कुमार सिंह बंटी, राणा सिंह, जय प्रकाश यादव, मुनीबराम यादव, सभाजीत यादव, सुभाष पाल शिव प्रसाद यादव, जयप्रकाश यादव, रामलाल यादव, रमेश यादव, प्रभुनाथ यादव, शिव शंकर भारती, प्रकाश कुमार राय, संजय राय, पियूष राय, प्रमोद राय, शशिकांत राय, सूर्य कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।
Post a Comment