डिजिटल उपस्थिति के विरोध में चला हस्ताक्षर अभियान

डिजिटल उपस्थिति के विरोध में चला हस्ताक्षर अभियान

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय पर गुरुवार को ब्लाक भर के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का जमावड़ा हुआ। सबने मिलकर एकजुट होकर डिजिटल ऑनलाइन उपस्थित के विरोध स्वरूप हस्ताक्षर कर रजामंदी जताई एवं अपने ब्लास्तरीय नेतृत्वकर्ता के पीछे लामबंद दिखे।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ईकाई ब्लाक मुहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष शशिभूषण राय की अध्यक्षता में 11 एवं 12 जुलाई को चलाए जा रहे डिजिटल आनलाइन उपस्थिति के बहिष्कार के संबंध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें ब्लाक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक आदि सभी ने विरोध करते हुए सहमति प्रदान की। साथ ही संगठन की इस लड़ाई को अध्यापक हित में लड़ने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को अधिकृत किया।

इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, रामनिवास मौर्य, शशिकांत सिंह, राजेश राम, ओमप्रकाश ओझा, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार चौहान, सीमा सिंह, शीला सिंह, माधुरी, मंजू चौरसिया एवं समस्त ब्लाक के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post