ब्राह्मण विकास परिषद ने शोक सभा का किया आयोजन

ब्राह्मण विकास परिषद ने शोक सभा का किया आयोजन

करहाँ (मऊ) : ब्राह्मण विकास परिषद जनपद मऊ के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी दैनिक 'एक संदेश' समाचार पत्र के जिला प्रभारी सतीश कुमार पांडेय की पूजनीया माता तारा पांडेय उम्र 74 वर्ष ग्राम टडियाव जनपद मऊ का निधन हो जाने पर ब्राह्मण विकास परिषद के कार्यालय चंद्रभानपुर जनपद मऊ पर शोकसभा का आयोजन किया गया।

परिषद के संरक्षक रामजी उपाध्याय ने बताया कि ब्राह्मण समाज के लिए यह बहुत ही दुखद समाचार है। दिवंगत की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और शोक संतप्त पत्रकार के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई। शोकसभा में ऋषिकेश पांडेय, संजय कुमार त्रिपाठी, अमरनाथ मिश्रा, डॉक्टर लक्ष्मी शंकर दूबे, विजय शंकर तिवारी, रामजपित पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post