किसान को सर्पदंश, अमवा के सती स्थान से लौटे सुरक्षित
करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के दरौरा गांव निवासी एक किसान को उनके घर में ही गुरुवार देर शाम सर्प ने डस लिया। घबराये परिजन उन्हें आनन-फानन में अमवा की सती माता स्थान ले गये, जहां से आधी रात के बाद स्वस्थ्य होकर वह वापस लौटे।
गाँव निवासी 56 वर्षीय विनाथ पासवान देर शाम बाजार से आकर जैसे ही घर में गये, वहां बरसात से शरण लेकर घुसे सांप ने काट लिया। सर्पदंश से घबराये परिवार व पड़ोस के लोग अपनी श्रद्धा अनुसार उन्हें देर रात गाजीपुर जनपद के अमवा की सती माता के स्थान पर लेकर पहुंचे।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि आधी रात बाद माता की कृपा से उनके स्वास्थ्य में सुधार आ गया। सुबह सर्पदंश से प्रभावित किसान का हालचाल लेने करहाँ मील स्थित आवास पर लोंगो का तांता लग गया। उन्हें स्वस्थ्य और सुरक्षित देख लोंगो ने राहत की सांस ली।
Post a Comment