सुजीत सिंह असामयिक निधन से ब्लॉक प्रमुख के घर शोक

सुजीत सिंह असामयिक निधन से ब्लॉक प्रमुख के घर शोक

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख व देवसीपुर निवासी स्वर्गीय अजीत सिंह के अनुज व वर्तमान प्रमुख रानू सिंह के देवर का शुक्रवार दोपहर में निधन हो गया। वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार पत्नी व बच्चों के दिल्ली से घर लौटने के बाद शनिवार को होगा।

बता दें कि स्वर्गीय अजीत सिंह की हत्या लखनऊ के कठौता चौराहे पर होने के बाद कोरोनकाल में उनके पिता स्वर्गीय राधेप्रसाद सिंह का भी असमय देहांत हो गया। अभी परिवार दोहरे सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि युवा सुजीत सिंह का भी स्वर्गवास हो गया। उन्होंने चक्रपानपुर स्थित पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। निधन की जानकारी स्वयं ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने अपने सोसल मीडिया एकाउंट से पोस्ट करके दिया। खबर पाकर संवेदना प्रकट करने वालो का तांता उनके देवसीपुर स्थित आवास पर लग रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post