मनबढ़ दबंगो द्वारा प्रकृति व जनता के दोहन से त्रस्त ग्रामीणों ने लगाई गुहार
■एसडीएम व सीओ को ज्ञापन देकर कार्यवाही की किया माँग
◆करहाँ, मु. बाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद विकास खण्ड के कोठिया व भदीड़ के ग्रामवासियों ने मनबढ़ किस्म के कुछ व्यक्तियों पर ताल, पोखरे, जल जीवों के दोहन व जनता से धनउगाही का आरोप लगाते हुये उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्यवाही की माँग की है।
दोनों अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों में आरोप लगाया है कि कोठिया के ग्रामप्रधान रामपलट एवं भदीड़ गाँव निवासी मनबढ़ व दबंग किस्म के व्यक्ति माधव कृष्ण त्रिपाठी के साथ मिलकर तालाब पर अतिक्रमण किया है। साथ ही सिघाड़ा डालकर धन उगाही कर रहे हैं। इनके द्वारा इन सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा किया जा रहा है और जल जीवों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। इनके इस कृत्य से पानी के दूषित होने से पशु व अन्य जीव इसे पीकर बीमार हो रहे हैं। कहा कि इनपर सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो उक्त गाँवों में शान्तिभंग हो सकती है।
प्रार्थना पत्र देने वालों ने ज्ञापन देने के बाद पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि पुश्तों पहले कई गाँवों के करीब 600 किसानों की रजिस्ट्री युक्त जमीनों के खिलाफ यह गिरोह अफवाह फैलाकर अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि यह मामला राजस्व न्यायालय के विचाराधीन है। कोठिया प्रधान रामपलट व दबंग माधव कृष्ण अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए अन्य सम्मानित व्यक्तियों पर अनर्गल आरोप लगाते फिर रहे हैं।
उक्त गाँवों के सभाजीत यादव, मुनीब राम यादव, पुनीत कुमार सिंह, प्रकाश कुमार राय, संजय राय, सुभाष यादव, शिवप्रसाद यादव, पीयूष राय, प्रमोद राय, जयप्रकाश यादव, रामलाल यादव, शशिकला राय, सूर्य कुमार सिंह, शिवशंकर भारती, अभय कुमार यादव आदि ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना को ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की अपील की है।
Post a Comment