मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत पर हंगामें का प्रयास, तीन आरोपी हिरासत में
◆पोस्टमार्टम के बाद शव रखकर जाम लगाने का किया प्रयास
◆पुलिस ने स्वजन को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए किया राजी
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत मालव-पिटोखर गांव में आबादी के पुराने विवाद में कुछ आम के पेड़ को उखाड़ने के तात्कालिक विवाद को लेकर के 04 जुलाई को सुबह हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की मंगलवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। अन्त्य परीक्षण के बाद देर शाम शव लेकर आने के उपरांत आक्रोशित स्वजनों एवं ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब करहाँ-मुहम्मदाबाद गोहना स्थित भैसहा मोड़ पर हंगामा करने का प्रयास किया। वे सभी शव लेकर जाम लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चार थानों की भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारीगण व क्षेत्राधिकारी ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। चार घंटो के बाद शव का अंतिम संस्कार अतरारी स्थित तमसा तट के धौरहरा घाट पर किया गया। वहीं देर शाम तीन आरोपियों को हिरासत में लेने का समाचार प्राप्त हुआ।
आबादी के पुराने विवाद में आम के कुछ पेड़ो को उखाड़ने को लेकर हुई थी मारपीट..
04 जुलाई को सुबह घरोही की हिस्सेदारी के पुराने विवाद में कुछ आम के पेड़ों को उखाड़ने को लेकर कुसुम देवी व रामकुंवर के परिवारों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गयी। इसमें स्त्री-पुरुष सहित 08 लोग घायल हो गये। पीड़िता लालती देवी की तहरीर पर 06 आरोपियों के खिलाफ नामजद व 10 नाम, पता अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। जहां लगभग 70 वर्षीय रामकुंवर की मंगलवार की दोपहर मौत हो गयी। वहां भी आक्रोशित स्वजन ने एसपी आफ़िस शव लेकर कूच करने का प्रयास किया जिसको पुलिस ने समझा-बुझाकर रोका।
पुलिस व अस्पताल की निष्क्रियता को लेकर परिजन आक्रोशित
जाम लगाने को लेकर प्रयासरत परिजनों व ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि समय रहते अगर आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाती व इलाज में शिथिलता नहीं बरती जाती तो बुजुर्ग रामकुंवर की मौत नहीं होती। अभी भी कई घायल समुचित इलाज के अभाव में जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहे हैं, जबकि मेडिकल की पूरी कार्यवाही भी अबतक नहीं हो पाई है। कहा कि रामकुंवर मुखिया थे, उनके मारपीट में बुरी तरह घायल होकर मरने से पूरा परिवार टूट गया है और बेहद भय, क्षोभ व दर्द में जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।
भारी पुलिस फोर्स की रही मौजूदगी..
जाम लगाकर हंगामा करने के प्रयास को शांत कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुहम्मदाबाद गोहना, रानीपुर, दक्षिण टोला व चिरैयाकोट थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर क्षेत्राधिकारी डाक्टर अजय विक्रम सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार त्रिपाठी, कंचन मौर्या, राजकुमार सिंह परिजनों को समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करने पर राजी किया। शव का अंतिम संस्कार अतरारी स्थित तमसा तट के धौरहरा घाट पर किया गया। मृतक के 35 वर्षीय पुत्र अलमित ने मुखाग्नि दी।
बुधवार शाम तीन आरोपियों को लिया हिरासत में..
बुधवार को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक के घर से पंजीकृत मुकदमा संख्या 211/24 धारा 3(5), 115(2), 110, 131, 352, 351(2) बीएनएस के प्रकाश में आये अभियुक्तगण सीमा पुत्री शंकर, सबनम पुत्री शंकर, नीलम पत्नी योगेश निवासीगण मालव पिटोखर थाना मुहम्मदाबाद गोहना को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछतात के उपरांत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जायेगा।
Post a Comment