मऊ के लाल का सोशल मीडिया पर धमाल, पटना में पाया एक लाख का ईनाम
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के डंगौली निवासी सचिन ने कस्बे के कैलेंडर तिराहे की एक इंस्टाग्राम वीडियो से धमाल मचाते हुये पटना में एक लाख की ईनामी राशि झटकी है। इसकी सफलता से दोस्त-मित्र, गाँव व क्षेत्रवासी खुश हैं एवं बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि बिहार व देश के बड़े युट्यूबर मनी मेराज का "मेहनत तो जारी है" नामक गाना हिट हुआ है। मनी मेराज व गाने को रिलीज करने वाली त्रिमूर्ति म्यूज़िक वर्ल्ड कंपनी के मालिक कुमार आलम ने गाने पर रील्स बनाने का आग्रह किया था। जिसके विजेताओं को विभिन्न बड़े इनामों की घोषणा की गई थी।
इसी को ध्यान में रखते हुये काशी विद्यापीठ में बीम्यूज भाग-दो के छात्र व मुंबई में वर्कर डंगौली निवासी रमेश यादव व मुन्नी देवी के पुत्र सचिन बाबू ने मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के कैलेंडर तिराहे पर एक वीडियो बनाई। यह वीडियो कम ही समय मे 19.3 मिलियन पार हो गयी। जिसको लेकर पटना के एलिना रिशोर्ट में सचिन बाबू को मनी मेराज व कुमाल आलम ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख का चेक प्रदान किया।
पुरस्कार पाकर घर लौटने पर ग्रामवासियों ने फूल-माला पहनाकर व मुँह मीठा कराके सचिन को बधाई दी। बधाई संदेश देने वालों में अंगारा लाल, पूर्व प्रधान श्रीराम यादव, राशिद खां, अंजली चौहान, अभिनंदन मौर्य, विवेक यादव, रामध्यान यादव, अबूबकर खां, अजीत सिंह, बसंत चौहान आदि शामिल हैं।
Post a Comment