राज्यस्तरीय कबड्डी के लिए विशाल, रोहन व बिट्टू के चयन से खुशी

राज्यस्तरीय कबड्डी के लिए विशाल, रोहन व बिट्टू के चयन से खुशी

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय देवरिया बुज़ुर्ग के तीन खिलाड़ियों का चयन अंडर-14 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हो गया है। इनके चयन से उनके विद्यालय सहित पूरे ब्लाक क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल छा गया है। लोग उनके चयन पर बधाई देते हुये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बता दें कि आजमगढ़ जनपद के एमपी इंटर कालेज मुबारकपुर में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में खेलते हुये मऊ की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। आजमगढ़ की टीम ने मऊ की टीम को 11-09 के अंतर से मात दी। बलिया को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। मऊ जिले की टीम में खेल रहे देवरिया बुजुर्ग कंपोजिट विद्यालय के होनहार खिलाड़ी विशाल, बिट्टू यादव व रोहन कन्नौजिया को उनके उत्कृष्ट खेल का प्रतिफल मिला। जब चयनकर्ताओं ने आजमगढ़ मंडल की टीम में उन्हें स्थान देते हुये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये उनका चयन कर दिया। एमपी इंटर कालेज के प्रबंधक मोहम्मद शहजाद अहमद व सेराजुद्दीन सिद्दीकी ने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के समापनकर्ता पूर्व मंत्री व एमएलसी यशवंत सिंह, व्यायाम शिक्षक विजय कुमार, शिक्षामित्र दीपनारायन सिंह, मास्टर एहसान, सेराजुद्दीन सिद्दीकी आदि उपस्थित थे। उक्त तीनों बच्चों के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना सिंह, शशिभूषण राय, कमला प्रसाद, रामनिवास मौर्य, धनंजय सिंह, प्रतिमा राय, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, चंद्रशेखर मौर्य, विजय नारायन यादव आदि ने बधाई  देते हुए आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post