केंद्रीय विद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, शिक्षकों का किया सम्मान

केंद्रीय विद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, शिक्षकों का किया सम्मान

मऊ। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय मऊ में शिक्षक दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जहां भारत रत्न रहे शिक्षा विद व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माला-फूल चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, वही केक काटकर जन्म दिवस का उत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा किया गया तत्पश्चात बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षकों के दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया व बहुत कुछ सीखा।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों के निर्देशन में आयोजित अनेक खेलो और कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने शिक्षकों के प्रति आभार एवं श्रद्धा भाव को व्यक्त किया। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य आर.के. भारती के द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व को अंकित करते हुए बच्चों को इसके सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post