कार की टक्कर से पिता-बेटी सहित तीन लोग घायल
करहां (मऊ) : करहां मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर टड़वा चौबेपुर के पास 30 नवंबर को दोपहर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने सामने से आ रही आ रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार का दाहिना पैर टूट गया। हादसे में उनकी पत्नी व बच्चों को भी गंभीर चोटें आईं, उनमें से एक बिटिया का भी पैर टूट गया। चालक के पिता ने शनिवार को कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना थाने के देवरिया बुजुर्ग निवासी रामनाथ ने बताया है कि उनका पुत्र बृजेश राजभर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ करहां की तरफ जा रहे थे। करहां के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी32 जीडी 5405 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बृजेश राजभर व अनन्या राजभर का दाहिना पैर टूट गया। साथ ही बच्चों सहित इन सबको अन्य गंभीर चोटें भी आई हैं।



Post a Comment