Top News

लछिमन मेघनाद द्वौ जोधा, भिरहिं परसपर करि अति क्रोधा

लछिमन मेघनाद द्वौ जोधा, भिरहिं परसपर करि अति क्रोधा

करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के भदीड़ गांव स्थित रामलीला संघ के ऐतिहासिक रंगमंच पर बीती रात लक्ष्मण शक्ति व मेघनाथ वध का शानदार मंचन हुआ। 'लछिमन मेघनाद द्वौ जोधा; भिरहिं परसपर करि अति क्रोधा।' साथ ही गांव में लगे मेले में बने रंगमंच से रावण वध के उपरांत पुतला दहन का कार्यक्रम हुआ। बच्चे, बूढ़े व युवा स्त्री-पुरुषों ने देर रात तक मेले की विभिन्न वस्तुओं का आनंद उठाया।

रामलीला मंच पर राम बने डेविड कुमार की आज्ञा पर लक्ष्मण बने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने मेघनाथ बने शौर्य सिंह राणा से भयंकर युद्ध किया। छल, बल, कपट का प्रयोग करते हुये मेघनाथ ने लक्ष्मण के ऊपर अपने अमोघ अस्त्र शक्तिबाण का प्रयोग कर दिया। इससे लक्ष्मणजी को मूर्छा आ गयी। जब हनुमान ने मूर्छित लक्ष्मन को भगवान राम के पास ले गये तो वह करुण क्रंदन करने लगे। राम के वियोग से पूरा रामलीला मैदान दुखी हो गया। सुषेण हनुमान द्वारा जामवंत की राय पर लंका वैद्य सुषेण को लाया गया। उनकी बताई गई संजीवनी बूटी नामक औषधि को अनेक बाधाओं से पार पाते हुये बजरंग बली ले आये, जिससे लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा हुई।

मूर्छा से जागृत लक्ष्मण ने अगले दिन के मेघनाथ व उसके बाद प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर दिया। रावण वध के साथ उसके विशालकाय पुतले का दहन किया गया और लोंगो ने जयश्रीराम के जयकारों के मध्य उसे देखा। साथ ही भदीड़ गांव के सुप्रसिद्ध जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास लगे मेले का आनंद लिया।

इस मौके पर रामाश्रय सिंह, पम्पुल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पुनीत सिंह बंटी, मनोज कुमार, कृपानारायण, विजेंद्र सिंह, उज्ज्वल प्रताप, लकी सिंह, सोनू सिंह, रौनक़ कुमार, जयनाथ सिंह, सुमित कुमार पांडेय, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष श्रद्धालुगण मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post