Top News

आयुष मंत्री करेंगे मु.बाद गोहना के आरएएफ मल्टी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन

आयुष मंत्री करेंगे मु.बाद गोहना के आरएएफ मल्टी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन

◆समारोह में शामिल होंगे कई जनपदों के गणमान्य दिग्गज, होगा अभिनंदन

◆एक छत के नीचे अनेक रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवायें

◆गरीब, किसान, मजदूर व बुनकर वर्ग को कम पैसे में स्थानीय स्तर पर मिलेगा समुचित इलाज

■करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मऊ-आजमगढ़ फोरलेन पर स्थित सुप्रसिद्ध टाउन इंटर कॉलेज के ठीक सामने एक उच्च स्तरीय आरएएफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है। 15 अक्तिबर दिन- मंगलवार को दोपहर बाद प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय दयाशंकर मिश्र 'दयालु गुरु' इसका विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ करेंगे, साथ ही स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे। 

बता दें कि माननीय आयुष मंत्री का मुहम्मदाबाद गोहना में पहली बार आगमन होने जा रहा है। आरएएफ हास्पिटल मुहम्मदाबाद गोहना व आरएएफ महिला पीजी कॉलेज शमशाबाद के डायरेक्टर रामआश्रय सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री जी सहित अनेक गणमान्य आगत अतिथियों के स्वागत सत्कार व अस्पताल के उद्घाटन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस पिछड़े क्षेत्र में कम पैसे में अच्छे इलाज हेतु यह हॉस्पिटल समर्पित भाव से काम करेगा। ताकि क्षेत्र के मरीजों का दूर शहर में जाकर हैरानी, परेशानी व शोषण से निजात दिलाई जा सके। बताया कि यहां फिलहाल पीजीआई से गोल्ड मेडलिस्ट सर्जन डॉक्टर आशीष सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्नेहा सिंह, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश कुमार चौहान, मनोचिकित्सक डॉक्टर शिखा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नलिनी सिंह, सहारा हॉस्पिटल से जनरल फिजिशियन डॉक्टर सुशील व डॉक्टर वाशु, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह, जनरल फिजिशियन डॉक्टर विकास व बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सैफुल्लाह की सेवायें शुरू की जा रहीं हैं। निकट भविष्य में इसे और बढ़ाया जायेगा।

आरएएफ फाउंडेशन के डायरेक्टर रामआश्रय सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह में हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य आदरणीय डॉक्टर उमेश सिंह, टाउन इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व प्रधनाचार्य आदरणीय हरिश्चन्द्र दूबे, घोसी के माननीय सांसद राजीव राय, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, जिले के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता राष्ट्रकुँवर सिंह, देवली सलामतपुर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के प्रबंधक राकेश तिवारी, युवा भाजपा नेता व पश्चिम बंगाल प्रभारी शक्ति सिंह, एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रानीपुर अरुण सिंह, ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रानू सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख फतेहपुर मंडाव प्रवीण कुँवर उर्फ शुभम सिंह सहित अनेक गणमान्य चिकित्सकों एवं सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति होगी। साथ ही प्रयागराज से सहृदय संबंधी विजयबहादुर सिंह व आजमगढ़ से सुनील सिंह सहित विभिन्न आगत अतिथियों का शुभागमन होगा। सभी क्षेत्रीय आमंत्रित आगत अतिथियों की उनके आगमन तक आदर सहित प्रतीक्षा रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post