जन्मदिन पर सरकारी विद्यालय के बच्चों को बांटी कापी, कलम व बैग

जन्मदिन पर सरकारी विद्यालय के बच्चों को बांटी कापी, कलम व बैग

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में एक युवा व्यवसायी ने अपने 29वें जन्मदिवस पर विद्यालय के बच्चों को उपहार स्वरूप कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर व बैग इत्यादि पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया है। इस कार्य से उन्होंने समाज के अंदर एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की है, जिसकी क्षेत्र में बहुत चर्चा है।

करहां गांव निवासी पेशे बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर मनीष सिंह पुत्र अखिलेश सिंह ने अपने मित्र देवा यादव के साथ पहुँचकर एक मिसाल प्रस्तुत करते हुये अपने 29वें जन्मदिन पर कम्पोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों को पाठ्य सामग्रियों का सेट प्रदान किया है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि यह समाज के लोंगो को एक संदेश मिलेगा कि महंगे होटलों में जन्मदिन मनाने से बेहतर है कि सरकारी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए कुछ सहयोग किया जाय। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, सहायक अध्यापक राजीव मौर्य ने सम्पूर्ण स्टाफ सहित इस नेक कार्य का अभिनन्दन करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभी बच्चे भी बहुत उत्साहित व खुश नजर आये।

Post a Comment

Previous Post Next Post