करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अन्तर्गत ग्राम भदीड़ की रामलीला में सोमवार की देर शाम भव्य मेले के बीच जब प्रभु श्रीराम के बाण से रावण जलने लगा तब उपस्थित जनसमूह जयश्रीराम का जयघोष कर उठा। सोमवार की देर शाम रामलीला मैदान में राम-रावण युद्ध की लीला देखने को मिली और लोंगो ने मेले का आनंद उठाया।
बता दें कि ग्रामसभा भदीड़ की ऐतिहासिक रामलीला की परंपरा में दशहरा के बाद पड़ने वाले सोमवार को मेला लगता है। मेला मैदान में ही बने रंगमंच से अंतिम दिन की रामलीला का मंचन होता है। इसमें रावण सहित प्रमुख राक्षसों का वध दिखाया जाता है। यहां मेले के बीच देर शाम भदीड़ की इस रामलीला में लंकानरेश रावण की सेना व प्रभु श्रीराम की सेना में भयंकर युद्ध लड़ा गया। जब भक्त विभीषण की राय पर प्रभु श्रीराम ने असत्य और बुराई के प्रतीक रावण की नाभि में अग्निबाण मारकर वध किया वैसे ही रावण का विशाल पुतला धू-धू कर जल उठा। बुराई के प्रतीक रावण के पुतले से आग की लपटें उठते ही लोग जय श्रीराम का गगनभेदी जयघोष करने लगे। उपस्थित नवयुवक व बच्चे जलते रावण की वीडियो बनाने लगे जबकि छोटे बच्चों ने बड़ो के कंधे पर सवार होकर रामलीला का आनंद लिया।
इस अवसर पर रामाश्रय सिंह, कृपानारायण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, जयनाथ सिंह, मुन्ना यादव, लालजी सिंह, विजेंद्र प्रताप, रविन्द्र राजभर, मनोज सिंह, बंटी सिंह, चल्हाक राजभर, शशिप्रकाश सिंह डेविड, अभिषेक सिंह, पम्पुल सिंह, शौर्य सिंह राणा, सोनू सिंह, लकी सिंह, नीतीश सिंह हज़ारो स्त्री-पुरुष, बालक-बृंद, किशोरवय लड़के मौजूद रहे।
Post a Comment