भक्ति नृत्य के साथ करहां परिक्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित
करहां (मऊ) : नवरात्रि की सप्तमी से स्थापित करहां परिक्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं गाँवों के पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाएं सोमवार की देर रात भक्ति नृत्य के साथ विसर्जित की गई। रंग गुलाल अबीर के साथ भक्ति भाव मे डीजे की धुन पर थिरकते नौजवान पूरी बाजार का भ्रमण करते हुए मुहम्मदाबाद गोहना के पवित्र तमसा नदी में ले जाकर विसर्जित किये। इस दौरान करहां जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी व युवा समाजसेवी विक्की वर्मा ने सचल वाहन पर शिवलीला नृत्य सहित विसर्जन जुलूस में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विजयदास, चंदन कुमार सिंह मोनू, राजेश यादव, लालचंद विश्वकर्मा, सिकंदर शर्मा, नीरज पांडेय, मनोज मद्धेशिया, अनिल चौरसिया, अनिल राजभर, अजय मौर्या, रितिक भारद्वाज, नरेंद्र यादव सहित सैकड़ों उत्साही नौजवान उपस्थित रहे।
Post a Comment