बिटिया के नामकरण पर सरकारी स्कूल में की घड़ी भेंट
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय माहपुर में बुधवार को अपनी बिटिया के नामकरण संस्कार पर एक युवा व्यवसायी ने बच्चों को समय देखने के लिए दीवाल घड़ी भेंट किया है। साथ ही अपने सहयोगी मित्र के साथ सभी बच्चों को कॉपी व कलम वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
करहाँ निवासी यूनियन बैंक की अति लघु शाखा संचालक अज़ीत कुशवाहा की बिटिया के नामकरण संस्कार के दिन उसका नाम अवनी कुशवाहा रखा गया। इस खुशी में उन्होंने अपने सहयोगी मित्र आयुष मौर्य के साथ कंपोजिट विद्यालय माहपुर में पहुँचकर तीन दीवाल घड़ियों सहित बच्चों को पाठ्य सामग्रियां वितरित की। इस कार्य से उन्होंने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने के साथ बच्चों में समय पालन व अनुशाशन का संदेश भी दिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी व सहायक अध्यापक राजीव मौर्य सहित सभी स्टाफ ने अज़ीत कुशवाहा के इस पहल की सराहना की एवं उनकी प्यारी अवनी बिटिया को शुभाशीर्वाद प्रेषित कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दोनों दानदाता मित्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि इस उपहार से बच्चे अपने समय एवं पढ़ाई-लिखाई का समुचित प्रबंधन कर पायेंगे।
Post a Comment