अनियंत्रित कार खम्भे से टकराकर गड्ढे में पलटी, एक युवक की दर्दनाक मौत


अनियंत्रित कार खम्भे से टकराकर गड्ढे में पलटी, एक युवक की दर्दनाक मौत

करहां (मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड 273.3 किमी की लोकेशन पर रात के करीब 9 बजे एक अनियंत्रित कार सर्विस रोड के किनारे के खंभे को तोड़ती हुई गड्ढे में जा गिरी। इसमें एक युवक मृत पाया गया। मौके पर पहुंची रानीपुर थाने की पुलिस व क्षेत्राधिकारी ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। साथ ही अन्य औपचारिकताये पूरी कर शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार सर्विस रोड के जरिये रानीपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार करहं की तरफ जा रही थी। अचानक ही अनियंत्रित होक्टर सर्विस रोड के पोल तोड़ती हुई सर्विस रोड व एक्सप्रेसवे के बीच के गड्ढे में पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। आसपास खेतों में मशीन से धान की कटाई कर रहे लोंगो ने पुलिस को सूचित किया। 

मौके पर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना डाक्टर अजय विक्रम सिंह व रानीपुर पुलिस पहुँचीं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव की शिनाख्त 23 वर्षीय वरुण यादव पुत्र लालजी उर्फ़ लल्लू यादव ग्राम माहपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना के रूप में हुई है। कार में कुछ एक-दो और साथी सवार थे जो डर के मारे निकल कर भाग गये। उनको चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

कार में सवार एक घायल 21 वर्षीय धर्मेन्द्र पासवान पुत्र टिल्ठू पासवान निवासी शमशाबाद थाना रानीपुर रात के 11:30 बजे घायलावस्था में खरेवां मोड़ पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने उसे सीएचसी रानीपुर भेजवाया। जहां हालत गंभीर देख उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बुधवार को उसे इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मृतक वरुण यादव के मौत की खबर पर उसके माहपुर स्थित घर पर कोहराम मच गया। मृतक अपने पिता लालजी की तीन संतानों में बीच का लड़का था। बड़े भाई की शादी हो चुकी है जबकि वरुण व उसके छोटे भाई की शादी अभी नहीं हुई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post