प्रख्यात चिकित्सक की छठवीं पुण्यतिथि पर जुटे गणमान्य

प्रख्यात चिकित्सक की छठवीं पुण्यतिथि पर जुटे गणमान्य

करहाँ (मऊ) : स्थानीय बाजार के सुप्रसिद्ध चिकित्सक रहे डाक्टर हंसनाथ सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार शाम हंसनाथ सिंह सेवा ट्रस्ट पर दर्जनों गणमान्य अतिथियों का जमावड़ा हुआ। सबने उन्हें याद करते हुये अपनी कृतज्ञ पुष्पांजलि अर्पित किया एवं उनकी पुण्य स्मृतियों को नमन किया। इस दौरान संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर यूपी बड़ौदा बैंक के अवकाश प्राप्त उप क्षेत्रीय प्रबंधक शशिभूषण सिंह ने कहा कि डाक्टर हंसनाथ सिंह की चिकित्सकीय सेवा से सैकड़ों गांवों के गरीब मरीज लाभान्वित हुये। आज भी इस सेवा ट्रस्ट व प्रमोद जनकल्याण हास्पिटल के माध्यम से आधा दर्जन चिकित्सक चिकित्सकीय सेवाओं से क्षेत्र को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं।

उनकी धर्मपत्नी डाक्टर सरोजबाला सिंह व पुत्र डाक्टर कुंवर अनुराग सिंह ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। आशुतोष सिंह तोमर के नेतृत्व में मंटू सिंह, भगवान सिंह पल्लू, शुभम प्रताप, चंदन सांवरिया, देवेंद्र तिवारी आदि संगीत साधकों ने संगीतमय सुंदरकांड के पाठ व निर्गुन-भजन संध्या से माहौल भावपूर्ण बनाया।


इस अवसर पर राजकुमार तिवारी, रामजनम सिंह, डाक्टर ममता सिंह, संतोष राय, रंजना सिंह, प्रदीप सिंह, प्रत्यूष सिंह, रविभूषण प्रताप सिंह, चंद्रभान सिंह, रिज्वनुल्लाह खां, अखिलेश कुमार, विजय सिंह गब्बर, हर्षिता सिंह, कपिल यादव, विजय सिंह डब्लू, गौतम कुमार आदि दर्जनों अतिथि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post