माँ ऊषा जायसवाल खेल महोत्सव में पहुँची ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा इटौरा चौबेपुर में माँ उषा जायसवाल सेवा संस्थान द्वारा संचालित खेल महोत्सव चल रहा है। समाजसेवी अजय जायसवाल के नेतृत्व में चल रहे इस आयोजन में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रानू सिंह पहुँची। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का खैरमकदम कर परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया।
रानू सिंह ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को हमेशा खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल भावना से ही भाईचारा बढ़ता है और खेल महोत्सव का असली मकसद प्राप्त होता है। इस दौरान अजय जायसवाल ने प्रमुख जी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर इटौरा चौबेपुर ग्राम प्रधान व समाज सेवी अजय जायसवाल, सुनील सिंह, जयभीम कुमार, भूपेंद्र सिंह, चंद्रकांत तिवारी, रितिक सिंह सहित अनेक खिलाड़ी व गणमान्य मौजूद रहे।
Post a Comment