महाकुम्भ में हताहतों की आत्मशांति हेतु शुरु हुआ मानस पाठ
करहाँ (मऊ) : स्थानीय करहाँ गांव के सुप्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर पर शनिवार को महाकुम्भ में हताहत हुये लोंगो की आत्मशांति हेतु अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन शुरु किया गया। साधु विजयदास के नेतृत्व में शुरु हुये मानस पाठ का रविवार को हवन-पूजन, पूर्णाहुति पूर्वक प्रसाद वितरण के साथ होगा।
शनिवार की सुबह कीर्तिश्वर महादेव व रामजानकी मंदिर भतड़ी के पुजारी विजयदास ने सपत्निक पुरोहित नीरज पांडेय के वैदिक मंत्रों के मध्य पूजन-अर्चन के साथ मानस पाठ की शुरुआत कराई। पुजारी प्रमोद दास, राजेश मौर्य, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, राजीव मौर्य, अशोक जायसवाल, वासुदेव मौर्य, अमित त्रिपाठी, रुपेश पांडेय, मुन्ना सिंह, पिंटू शर्मा आदि अनेकों भक्तगण मानस पाठ का वाचन कर रहे है। हवन उपरांत महाकुम्भ की भगदड़ में मृत पुण्यात्माओं की आत्मशांति के लिये मौन व्रत रखकर शांतिपाठ किया जायेगा।
Post a Comment