बेसिक के बच्चों ने पूर्व संध्या पर मनाई रविदास जयंती
करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने शिक्षकों संग मिलकर मंगलवार को पूर्व संध्या पर संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती मनाई। बच्चों ने रविदास मंदिर की प्रतीकात्मक शिक्षण अधिगम सामग्री बनाकर हर्षोल्लास पूर्वक जयंती उत्सव मनाया। शिक्षकों ने संत शिरोमणि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से बच्चों को परिचित कराया।
सहायक अध्यापक राजीव मौर्य ने कहा कि संत रविदास 15वीं शताब्दी के दौरान भारत के एक महान संत, कवि, समाज सुधारक और ईश्वर के अनुयायी रहे। वह एक दयालु, धर्मात्मा व्यक्ति के रूप में समानता और एकमात्र महाशक्ति की प्रणाली का प्रचार किये। उन्होंने धर्म के आधार पर कोई मतभेद नहीं किया, इसलिए उनके वचनों और उनके बताएं मार्ग का अनुसरण भारत के अनेक अनुयायी करते हैं। उनकी सहजता, सरलता, ईश्वर की अटूट भक्ति व जीवन की सारतत्व कविता के कारण संत शिरोमणि की उपाधि मिली।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, अध्यापकगण अभिषेक सरोज, प्रियंका राय, रामा राम, नीलिमा यादव, गौतम विश्वकर्मा, नीलम दूबे सहित सैकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Post a Comment